एक युवक नौकरी के लिये इंटरव्यू देने गया। इंटरव्यू की समाप्ति पर साक्षात्कारकर्ता ने उससे अंतिम सवाल पूछा -
''आप कितने वेतन की अपेक्षा रखते हैं ?'
युवक ने जवाब दिया - ''यही कोई पांच लाख रूपये सालाना के आसपास वेतन और उसी अनुसार भत्ते।' साक्षात्कारकर्ता - ''अच्छा ये बताओ अगर तुम्हें दस लाख रूपये सालाना वेतन, करीब पांच लाख रूपये के आसपास भत्ते, पॉश कॉलोनी में एक बंगला, आने जाने के लिये एक होंडा सिटी और शहर से बाहर जाने पर मुफ्त हवाई यात्रा दी जाये तो तुम्हें मंजूर होगा।'
युवक - ''वाह क्या बात है ! कहीं आप मजाक तो नहीं कर रहे ?'
साक्षात्कारकर्ता - ''हां, लेकिन मजाक पहले तुमने शुरू किया था।'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment